प्रतिवर्ष “विश्व क्षुद्रग्रह दिवस” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa khsudragrah Diwas ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व क्षुद्रग्रह दिवस (World Asteroid Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 जून को इसलिए मनाया जाता है, क्योकि साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के करीब 30 जून, 1908 में एक बहुत ही बड़ा विस्फोट हुआ था। जिसे "तुंगुस्का प्रभाव" कहा गया। साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के आसपास घटित हुई इस घटना की याद में ही हर साल 30 जून को यह दिन मनाया जाता है और एस्टेरॉयड से होने वाले खतरों के बारे में लोगों को जानकारी देकर उनकी जागरूरकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।