हाल ही में, 28 जून 2021 को भारत ने किस आधुनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

Haal Hee Me , 28 June 2021 Ko Bharat ne Kis Aadhunik Missile Ka Safal Pareekshan Kiya Hai ?


हाल ही में, 28 जून 2021 को भारत ने अग्नि सीरीज की आधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni Prime Missile) का सफल परीक्षण कर लिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के विकसित न्यूक्लिअर क्षमता वाले मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर तट पर परीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार इस नए मिसाइल की रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर तक की है। भारत ने मई 1989 में पहली बार मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का टेस्ट किया था। उस समय इसकी मारक क्षमता 700 से 900 किलोमीटर थी।