प्रतिवर्ष पुरे भारत में 29 जून को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me 29 June Ko ‘Rashtriya Sankhyiki Diwas’ Kinke JanmDivas Par Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 29 जून 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत “प्रशांत चंद्र महालनोबिस (Prasanta Chandra Mahalanobis)” के जन्मदिवस (29 जून को) पर मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। वर्ष 2007 में महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर हर वर्ष 29 जून का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था।