हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन 100 साल में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर बने है?

Haal Hee Me , Jari Report Ke Mutabik Kaun 100 Sal Me Duniya Ke Sabse Bade Daanveer Bane Hai ?


हाल ही में, जारी हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन द्वारा तैयार दुनिया के 50 दानवीरों की सूची में "जमशेदजी टाटा" को पिछले 100 सालों में दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर चुना गया है। उनके द्वारा स्थापित टाटा समूह ने सबसे ज्यादा 102 अरब डॉलर (करीब 75 खरब 70 अरब 53 करोड़ 18 लाख रुपये) का दान दिया है। बता दे की इस सूची में नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह के जमशेदजी दान देने में दुनिया के अन्य उद्योगपतियों से काफी आगे हैं।