हाल ही में, किस क्रिकेट टीम ने “वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप” की पहली ट्रॉफी जीती है?

Haal Hee Me , Kis Cricket Team ne “ World Taste Championship ” Ki Pehli Trophy Jeeti Hai ?


हाल ही में, न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पाठकों को बता दे की साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। दो साल पहले शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो "मार्नस लाबुशेन" इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होने इस चैंपियनशिप में 1675 रन बनाए। लाबुशेन ने 23 पारियों में 72.82 की औसत से ये रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान "जो रूट" हैं। उन्होंने 37 पारियों में 47.42 की औसत से 1660 रन बनाए।