प्रतिवर्ष ‘विश्व संगीत दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Sangeet Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 21 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष संगीत को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए 21 जून को ही मनाया जाता है। विश्व संगीत दिवस मनाने की शुरुआत साल 1982 में फ्रांस में हुई थी और इसका श्रेय तत्कालीन सांस्कृतिक मंत्री "जैक लैंग" को दिया जाता है। फ्रांस के लोगों की संगीत के प्रति दीवानगी को देखते हुए उन्होंने इस दिवस की घोषणा की थी। इस दिन को फेटे डी ला म्यूजिक (Fete de la Musique) के नाम से भी जाना जाता है।