प्रतिवर्ष विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) कब मनाया जाता है?

Prativarsh Vishwa Pawan Diwas (Global Wind Day) Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 15 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व पवन दिवस (Global Wind Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष पवन ऊर्जा और इसके उपयोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए 15 जून को मनाया जाता है। यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल ने इस दिन को पहली बार वर्ष 2007 में मनाया था। इसके बाद 2009 में इसे विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2009 तक विश्व पवन दिवस या वैश्विक पवन दिवस नहीं था। 2009 के बाद से यह दिन और अधिक समावेशी हो गया है और इस दिन का लोगों को बताया गया।