हाल ही में, कौन बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बना है?

Haal Hee Me , Kaun बिटकॉइन (Bitcoin) Ko Kanooni Manyata Dene Wala Duniya Ka Pehla Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन (BitCoin) को कानूनी मान्यता प्रदान की है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही यह करने वाला अल सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है। इसका इस्तेमाल अल-सल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर के साथ किया जाएगा। अल-सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले के अनुसार बिटकॉइन को आधिकारिक मुद्रा बनाने से विदेशों में रहने वाले अल सल्वाडोर के नागरिकों के लिए घर पर पैसे भेजना आसान हो जाएगा।