प्रतिवर्ष ‘विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Mahasagar Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 08 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 जून को समुद्र (Ocean) की साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है- महासागर में मौजूद लाइफ और लाइवलीहुड से जुड़े तथ्यों के बारे में आम जन तक जानकारी पहुंचाना। लोगों में ये जागरूकता पैदा करना कि ये महासगर ही हैं जो पूरी दुनिया में प्रोटीन उपलब्ध कराने का सबसे बड़ी जरिया है।