प्रतिवर्ष ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Khadya Surakshaa Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 07 जून 2021 को दुनियाभर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 07 जून को लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 का विषय "स्वस्थ कल के लिए आज का सुरक्षित भोजन" है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को 7 जून, 2019 को पहली बार मनाया गया था। इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से अपनाया गया था।