किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना” शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Covid - 19 Ke Karan Anath Hue Bachhon Ke Liye “ MukhyaMantri Covid Bal Kalyann Yojana ” Shuru Ki Hai ?


मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने भी "मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना" शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों को 5 हज़ार रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी। हर महीने निशुल्क राशन दिया जाएगा। पहली से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई और निजी स्कूल मे पढ़ाई के लिए सरकार 10 हज़ार रुपये सालाना देगी। इसके अलावा कॉ़लेज की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी। सरकार ने अब तक मध्यप्रदेश में ऐसे कुल 325 बच्चों की पहचान कर ली है। इस योजना के तहत उन बच्चों को कवर किया जाएगा जिनके माता-पिता की मौत 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच हुई हो।