किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना” शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Covid - 19 Ke Karan Anath Hue Bachhon Ke Liye “ MukhyaMantri Shishu Sewa Yojana ” Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, असम सरकार ने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना (Mukhyamantri Shishu Seva Yojana) की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार अभिभावक गंवाने वाले बच्चों को 3500 रूपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चों के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें आवासीय विद्यालयों या संस्थानों में भेजा जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।