प्रतिवर्ष ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Hindi Patrakarita Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 मई 2021 को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन करीब 195 वर्ष पहले कलकत्ता से हिंदी का पहला अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ था। जिस स्थान से हिंदी का पहला समाचार पत्र उदंत मार्त्तंड शुरू हुआ, आज वहां उसका निशां तक नहीं बचा है। मध्य कोलकाता के कोलू टोला नामक मोहल्ले के 37 नंबर अमरतल्ला लेन स्थित जिस मकान से कानुपुर निवासी पंडित जुगल किशोर सुकुल(शुक्ल) ने 30 मई, 1826 में "उदंत मार्त्तंड" का प्रकाशन शुरू किया था।