हाल ही में, किस देश की ‘त्सांग यिन-हंग’ माउंट एवरेस्ट को सबसे कम समय में फतह करने वाली महिला बनीं है?

Haal Hee Me , Kis Desh Ki ‘tsang यिन - हंग’ Mount Everest Ko Sabse Kam Samay Me Fatah Karne Wali Mahila बनीं Hai ?


हाल ही में, माउंट एवरेस्ट को लेकर दो नए रिकॉर्ड बने है, अमेरिका के आर्थर मुइरो (Arthur Muir) एवरेस्ट फतह करने वाले अमेरिका के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने। इसके साथ ही हांगकांग की पर्वतारोही त्सांग यिन-हंग (Tsang Yin-hung) एवरेस्ट को सबसे कम समय में फतह करने वाली महिला बनीं। हांगकांग की पर्वतारोही त्सांग यिन-हंग ने माउंट एवरेस्ट पर किसी महिला द्वारा सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने केवल 26 घंटे के भीतर ही एवरेस्ट को फतह कर लिया। 44 वर्षीय त्सांग ने 25 घंटे और 50 मिनट में एवरेस्ट को फतह कर लिया।