प्रतिवर्ष ‘विश्व कछुआ दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Kachhua Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 23 मई को कछुओं की घटती संख्या को देखते हुए लोगों में इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। कछुओं की विभिन्न प्रजातियों को बचाने के लिए अमेरिका के एक गैरलाभकारी संगठन अमेरिकन टॉर्टवायज रेस्क्यु की स्थापना की गई। इस संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के कछुओं का संरक्षण है। विभिन्न देश के लोग सन् 2000 के बाद से ही कछुओं की रक्षा के प्रति जागरूक हो गए।