प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Antarrashtriya Jaiv - Vividhata Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 22 मई 2021 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 22 मई को ही मनाया जाता है। नैरौबी में 29 दिसंबर 1992 को जैव विविधता सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मानने का फैसला लिया गया। जिसके बाद 22 मई को ये दिवस मनाया जाने लगा।