प्रतिवर्ष ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Madhumakkhi Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 20 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 20 मई को ही मनाया जाता है। इंसानी गतिविधियों के कारण मधुमक्खियों को होने वाले खतरों से आगाह करने के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का ये भी मकसद है कि लोग छोटे भिनभिनाने वाले जीवों के पारिस्थिति तंत्र में निभानेवाली महत्वपूर्ण भूमिका से वाकिफ हों।