प्रतिवर्ष ‘विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Uchh Raktchap Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 17 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष जागरूकता फैलाने के लिए 17 को ही मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत द वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग (WHL) द्वारा की गई थी, जो स्वयं 85 राष्ट्रीय हाई ब्लड प्रेशर लीग और समाजों के संगठनों के लिए एक समूह है। हाई ब्लड प्रेशर का दूसरा नाम हाइपरटेंशन है, जो गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं जैसे कि दिल का दौरा, स्ट्रोक, मनोभ्रंश, क्रोनिक किडनी रोग और दृष्टि हानि का कारण बन सकता है।