हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘वनराज भाटिया’ का निधन हुआ है, वह थे?

Haal Hee Me , Prasidh व्यक्तिव ‘Vanraaj Bhatia’ Ka Nidhan Hua Hai , Wah The ?


हाल ही में, कई फिल्मों में हिट गाने देने वाले मशहूर संगीतकार ‘वनराज भाटिया’ का 94 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। भाटिया ने श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर और भूमिका एवं धारावाहिक यात्रा, भारत एक खोज, खानदान, वागले की दुनिया, नकाब और बनेगी अपनी बात आदि का संगीत दिया। गोविंद निहलानी के धारावाहिक तमस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत का राष्ट्रीय पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी सम्मान भी मिला। भाटिया ने अपर्णा सेन की ‘36 चौरंगी लेन और कुंदन शाह की जाने भी दो यारों का भी संगीत दिया। इसके अलावा ‘तरंग, ‘द्रोह काल, ‘अजूबा, ‘बेटा, ‘दामिनी, ‘घातक, ‘परदेस, ‘चमेली और ‘रुल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला आदि के लिए संगीत तैयार किया।