हाल ही में, कौन सीमा सड़क संगठन (BRO) की प्रथम महिला कमांडिंग अधिकारी बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Seema Sadak Sangathan (BRO) Ki Pratham Mahila Commanding Adhikari Bani Hai ?


हाल ही में, ‘वैशाली हिवासे’ को सीमा सड़क संगठन (BRO) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की भारत-चीन सीमा पर सेना और जरूरी सामग्री की आवाजाही की उन पर जिम्मेदारी होगी। वैशाली करगिल में एक कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। ध्यान दे की BRO की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी। इस सीमा सड़क संगठन में 41600 अधिकृत बल कार्य कर रहा है, जिसमें 2426 अधिकारी और 39174 अधीनस्थ शामिल हैं। इस संगठन का मुख्य कार्य रणनीतिक सड़क और संबंधित बुनियादी ढांचे को बनाने व बनाए रखने का है।