प्रतिवर्ष ‘अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘अन्तराष्ट्रीय Nritya Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 29 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के उद्देश्य से 29 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "पर्पज ऑफ डांस यानी नृत्य का उद्देश्य" है। ये बात सभी जानते हैं कि नृत्य करने से तनाव दूर होने में मदद मिलती है। जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, ऐसे में लोगों को तनाव में राहत देने के लिए इस बार की थीम ये रखी गई है।