हाल ही में, जारी SIPRI की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक कौन सैन्य खर्च करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बना है?

Haal Hee Me , Jari SIPRI Ki Varsh 2020 Ki Report Ke Mutabik Kaun Sainya Kharch Karne Wala Duniya Ka Sabse Bada Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, जारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की तरफ से आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया का सैन्य खर्च 1,981 अरब डॉलर रहा जो 2019 के मुकाबले 2.6 फीसदी ज्यादा है। SIPRI के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में पूरी दुनिया में सेना पर होने वाला खर्च 1,981 अरब डॉलर रहा है जो 1988 के बाद सबसे ज्यादा है। 2020 में पूरी दुनिया में होने वाले सैन्य खर्च में भारत की हिस्सेदारी 3.7 फीसदी है जो अमेरिका और चीन को बाद तीसरे पायदान पर है।