प्रतिवर्ष ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Hemophilia Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 17 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को मनाने का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। बता दे की हीमोफीलिया एक तरह का डिसऑर्डर (Disorder) है, जिससे खासतौर पर हमारे शरीर का खून प्रभावित होता है। हीमोफीलिया से पीड़ित व्य क्ति को जब भी अंदरूनी या बाहरी चोट लगती है, तो उसका खून बहना रुकता नहीं। यानी खून लगातार बहता रहता है और बहता हुआ रक्त जम नहीं पाता। यही स्थिति हीमोफीलिया है।