प्रतिवर्ष पुरे भारत में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) कब मनाई जाती है?

Prativarsh Pure Bharat Me Ambedkar Jayanti (Ambedkar Jayanti) Kab Manayi Jati Hai ?


हाल ही में, 14 अप्रैल 2021 को पुरे भारत में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई गयी है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य योगदान के कारण अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। यह 14 अप्रैल 1891 का दिन था जब दलितों के हक की लड़ाई लड़ने वाला और भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। उनका जन्म मध्य प्रदेश के महु में हुआ था।