कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Bharat Ke 48th Mukhya Nyayadheesh Niyukt Kiye Gaye Hai ?


हाल ही में, जस्टिस "एनवी रमना (N. V. Ramana)" भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किए गए है। राष्ट्रमपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दे की वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त, 2022 तक है। वह आंध प्रदेश हाई कोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे जो सीजेआई बनेंगे। तेलुगू भाषियों की बात करें तो वह दूसरे होंगे क्योंकि के सुब्बा राव भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं।