प्रतिवर्ष ‘विश्व क्षयरोग दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Kshayrog Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 24 मार्च 2021 को दुनियाभर में विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1882 में "रॉबर्ट कोच" ने टीबी के जीवाणु की खोज की थी। चिंता की बात यह है की टीबी का इलाज भारत में मौजूद है फिर भी घातक स्वास्थ्य स्थिति के चलते हर साल विकासशील देशों में लगभग 1.5 मिलियन लोग टीबी से मर जाते हैं।