प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Rashtriya Teekakaran Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 16 मार्च 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 16 मार्च को ही मनाया जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च, 1995 को मनाया गया था। इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। और 2014 में, भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था।