हाल ही में, जारी वर्ष 2020 की ‘वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Varsh 2020 Ki ‘Vaishwik Aarthik Swatantrata Suchkank’ Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, जारी वर्ष 2020 की ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स (Global Economic Freedom Index 2020) में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर 105वें स्थान पर आ गया है। पाठकों को बता दे की इस ताजा सूची में हांगकांग और सिंगापुर प्रथम व दूसरे स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक वर्ष में सरकार के आकार, न्यायिक प्रणाली और सम्पत्ति के अधिकार, वैश्विक स्तर पर व्यापार की स्वतंत्रता, वित्त, श्रम और व्यवसाय के विनियमन जैसी कसौटियों पर भारत की स्थिति थोड़ी खराब हुई है।