हाल ही में, किस राज्य में भारत का पहला ‘वन चिकित्सा केंद्र’ शुरू हुआ है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat Ka Pehla ‘Van Chikitsa Kendra’ Shuru Hua Hai ?


हाल ही में, लोगों को प्रकृति के सीधे संपर्क में लाकर उन्हें स्वस्थ बनाने की अवधारणा पर आधारित भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र (Forest Medical Center) उत्तराखंड के रानीखेत के निकट कालिका में जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। यह चिकित्सा केंद्र चीड की बहुतायत वाले जंगल में बनाया गया है क्योंकि विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि चीड जैसे वृक्ष विभिन्न बीमारी वाले प्राणियों से बचने के लिए कुछ तैलीय तत्व निकालते रहते हैं।