Ease of Living Index 2020 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

Ease Of Living Index 2020 Me 10 Lakh Se Adhik Aabadi Wale Shaharon Me Kise Shirsh Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा जारी Ease of Living Index 2020 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बेंगलुरू को मिला शीर्ष स्थान मिला है। वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला को शीर्ष स्थान मिला है। इसके साथ ही दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों मे बरेली, धनबाद और श्रीनगर को सबसे खराब रैंकिंग मिली है। दस लाख से कम की आबादी वाले शहरों में बिहार का मुजफ्फरपुर आखिरी नंबर पर आता है।