हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ‘एम्प्युटी क्लीनिक’ खुला है?

Haal Hee Me , Kis Shahar Me Bharat Ka Pehla ‘एम्प्युटी Clinic’ Khula Hai ?


हाल ही में, चंडीगढ़ में भारत का पहला ‘एम्प्युटी क्लीनिक’ खुला है. क्लीनिक में दुर्घटना में अपने अंग गवा चुके मरीजों के इलाज के साथ पुनर्वास की भी व्यवस्था की गई है ताकि मरीज को दुर्घटना के बाद सामान्य जीवन जीने में कोई परेशानी न हो। और इस क्लीनिक में सबसे पहले मरीज के क्षतिग्रस्त अंग का इलाज किया जाएगा। उसके बाद उसे डॉक्टर की देखरेख में रखने के साथ फिजियोथैरेपी, काउंसिलिंग और पुनर्वास से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस क्लीनिक के संचालन का जिम्मा पीजीआई के हड्डी रोग विभाग के पास होगा।