हाल ही में, जारी वर्ष 2020 के ‘भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Varsh 2020 Ke ‘Bhrashtachaar Dharnna Suchkank’ Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, जारी वर्ष 2020 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perception Index 2020) में 180 देशों में भारत का स्थान छह पायदान फिसलकर 86वें नंबर पर आ गया। इस सूचकांक में 180 देशों में सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के स्तर का रैंक जारी किया जाता है, जिसमें 0 से लेकर 100 तक के पैमाने का उपयोग किया जाता है, जहां शून्य स्कोर वाले देश को सबसे अधिक भ्रष्ट माना जाता है और 100 स्कोर वाले को सबसे साफ माना जाता है। भारत 40 अंकों के साथ 180 देशों में 86वें स्थान पर है।