प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Rashtriya Voter Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 25 जनवरी 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी इस दिवस की थीम रखी गयी है, जो है - ‘मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक’ (Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed) बनाना है।