प्रतिवर्ष ‘भारतीय सेना दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Bharateey Sena Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 15 जनवरी 2021 को पुरे भारत में 73वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 15 जनवरी को ही मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी दी जाती है जिन्होंने अपने देश और लोगों की सलामती हेतु अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया होता है। फील्ड मार्शल "केएम करियप्पा" के सम्मान में प्रत्येक साल सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था।