हाल ही में, कौन पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Purush Taste Match Me अंपायरिंग Karne Wali Pratham Mahila Bani Hai ?


हाल ही में, 7 जनवरी 2021 को भारत और ऑस्ट्रेोलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए तीसरे टेस्ट में "क्लेयर पोलोसाक (Claire Polosak)" अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बनी है। 32 साल की पोलोसाक इस मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभा रही हैं। पाठकों को बता दे की क्लेयर पोलोसाक इससे पहले पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी।