किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु Launch Pad Scheme शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Yuwaon Ko Aatmnirbhar Banane Hetu Launch Pad Scheme Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, मध्यप्रदेश में रोजगार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नई पहल की जा रही है। इसके तहत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत "लॉन्च पैड स्कीम (Launch Pad Scheme)" प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पाठकों को बता दे की इस स्कीम में राज्य के देखरेख संस्थाओं के संस्थागत देखरेख से बाहर आने वाले 18 साल पूरी कर चुके बालक/बालिकाओं को रोजगार का नया अवसर दिया जाएगा। और इसमें उन्हें कलेक्टोरेट परिसर समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर दुकानें खुलवाई जाएंगी।