हाल ही में, जारी द क्रानिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी-2020 की रिपोर्ट में कौन सबसे बड़े दानवीर बने है?

Haal Hee Me , Jari D क्रानिकल Of फिलानथ्रॉपी - 2020 Ki Report Me Kaun Sabse Bade Daanveer Bane Hai ?


हाल ही में, जारी द क्रानिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने वर्ष 2020 में सबसे बड़ा दान किया है। अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार अरबपतियों ने कम दान किया है। बेजोस के दान को यदि एक ओर रख दें तो 2020 में दस सर्वाधिक दान करने वालों ने सिर्फ 2.6 अरब डॉलर (190.46 अरब रुपये) का योगदान दिया है, जो वर्ष 2011 के बाद से सबसे कम दान है।