प्रतिवर्ष ‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Brail Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


प्रतिवर्ष 04 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) के तौर पर "लुई ब्रेल" की जयंती मनाई जाती है। ब्रेल के आविष्कारक, लुई ब्रेल का जन्म 1809 में 04 जनवरी को फ्रांस में हुआ था। पाठकों को बता दे की "ब्रेल" एक ऐसी भाषा है जिसका उपयोग दृष्टिबाधित लोग पढ़ने और लिखने के लिए करते हैं।