हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस राज्य में भारत की प्रथम “लिथियम रिफाइनरी” स्थापित की जाएगी?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Anusaar Kis Rajya Me Bharat Ki Pratham “ Lithium Refinery ” Sthapit Ki Jayegi ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार गुजरात में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक मणिकरण पावर लिमिटेड लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस रिफाइनरी के लिए लिथियम अयस्क को ऑस्ट्रेलिया से आयात किया जायेगा। पाठकों को बता दे की लिथियम एक दुर्लभ तत्व है और यह भारत में नहीं पाया जाता है।