किस टेलिकॉम कम्पनी ने हाल ही में, दुनिया की पहली सैटेलाइट आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क सेवा शुरू की है?

Kis Telecom Company ne Haal Hee Me , Duniya Ki Pehli satellite Aadharit नैरोबैंड - IoT Network Sewa Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सैटेलाइट आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क (Satellite Based IoT Device Service) उपकरण सेवा शुरू की है। पाठकों को बता दे की इसकी वजह से देश की समुद्री सीमा के अंदर किसी भी स्थान से फोन लगाया जा सकेगा, जहां मोबाइल टावर भी नहीं है। यह दुनिया की पहली उपग्रह आधारित IoT नेटवर्क सेवा है, जिसे अमेरिका की स्काइलो (Skylo) कंपनी के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है।