हाल ही में, किस देश के पूर्व क्रिकेटर ‘कोरी एंडरसन’ ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?

Haal Hee Me , Kis Desh Ke Poorv Cricketer ‘Kori Anderson’ ne Antarrashtreey Cricket Se Sanyaas Liya Hai ?


हाल ही में, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाठकों को बता दे की 29 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वन-डे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अब वो अमेरिका में टी-20 लीग खेलेंगे। एंडरसन ने साल 2014 में शाहिद अफरीदी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन दक्षिणी अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने 2015 में 31 गेंद पर शतक जमाकर कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।