हाल ही में, किस राज्य में भारत का पहला ‘मॉस गार्डन’ बना है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat Ka Pehla ‘Mauss Garden’ Banaa Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला "मॉस गार्डन (Moss Garden)" विकसित किया गया है। पाठकों को बता दे की मॉस एक तरह की काई होती है जो दीवारों और पेड़ों पर हरे रंग की दिखाई देती है। इसका औषधि में बहुतायत में इस्तेमाल होता है।