हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस राज्य में एशिया की पहली सौर उर्जा से संचालित कपड़ा मिल स्थापित की जाएगी?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Mutabik Kis Rajya Me Asia Ki Pehli Solar Urja Se Sanchalit Kapda Mil Sthapit Ki Jayegi ?


हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक महाराष्ट्र के परभणी जिले में एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल खोली जाएगी। इस परियोजना से महिलाओं को अधिक रोजगार मिलेगा। पाठकों को बता दे की जय भवानी महिला सहकारी कपड़ा मिल एशिया में पहली होगी जो सौर ऊर्जा पर काम करेगी। तीस एकड़ भूमि में फैले इस मिल में कपास से कपड़ा बनने की प्रक्रिया होगी।