प्रतिवर्ष ‘विश्व निमोनिया दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Pneumonia Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 12 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की साल 2009 से प्रतिवर्ष 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 में विश्व निमोनिया दिवस के लिए थीम (World Pneumonia Day Theme 2020) "हर सांस की गिनती" रखी गई है। निमोनिया एक संक्रमण है जो फेफड़ों में होता है और फेफड़ों के साथ-साथ श्वसन तंत्र में सूजन का कारण बनता है।