हाल ही में, कौन दुनिया का पहला 6G उपग्रह लॉन्च करने वाला देश बना है?

Haal Hee Me , Kaun Duniya Ka Pehla 6G Upgrah Launch Karne Wala Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, चीन ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष की दुनिया में पहला 6G उपग्रह (First 6G Satellite) को लॉन्च किया है। जो कि 5G से 100 गुना अधिक तेज हो सकता है। चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है।