प्रतिवर्ष ‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Radiography Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 08 नवम्बर 2020 को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (World Radiography Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 08 नवम्बर को ही मनाया जाता है। सन 1895 में इसी दिन यानी 8 नवम्बर को जर्मनी में वारबर्ग विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्राध्यापक ज्ज्विलहम कॉनरैड रॉटजनज्ज् ने एक्स-विकिरण यानी एक्स-रे की खोज की थी। यही वजह है कि पूरे विश्व के रेडियोग्राफर इस दिन को एक्स-विकिरण की खोज के सालगिरह के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है।