किस राज्य में हाल ही में, भारत की प्रथम सौर आधारित जलापूर्ति परियोजना की शुरुआत हुई है?

Kis Rajya Me Haal Hee Me , Bharat Ki Pratham Solar Aadharit Jalapurti Pariyojana Ki Shuruat Hui Hai ?


हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग वैली जिले में भारत के पहले सौर-आधारित एकीकृत बहु-ग्राम जल आपूर्ति परियोजना (IMVWSP) की शुरुआत हुई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस परिजोना को जनता को समर्पित किया। 28.50 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई इस परियोजना से 39 गांवों को जलापूर्ति की जा सकेगी।