प्रतिवर्ष ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Sunami Jaagrukta Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 05 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस विश्वभर में प्रतिवर्ष 05 नवंबर को ही मनाया जाता है। इस दिन प्राकृतिक आपदा सुनामी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है और ऐसे स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी दिया जाता है। विश्व में ऐसे कई देश हैं जो हर साल सुनामी की मार झेलते हैं।