हाल ही में, दुनिया की कौनसी पहली वैज्ञानिक पुस्तक का विमोचन किया गया है?

Haal Hee Me , Duniya Ki Kaunsi Pehli Vaigyanik Pustak Ka Vimochan Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, कोरोना वायरस (Covid-19) पर केंद्रित दुनिया की पहली साइंटून (Scientoon) आधारित पुस्तक “Bye Bye Corona” का लोकार्पण UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ स्थित राजभवन में किया है। पाठकों को बता दे की इस पुस्तक को CSIR-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखा गया है। इसे किताब को आगे 3D संस्करण में बनाने की भी योजना है। इस पुस्तक का प्रकाशन विज्ञान प्रसार द्वारा किया गया है।