किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Pratyek Jile Me Manav Taskari Virodhi Police Station Banane Ka Nirnay Liya Hai ?


हाल ही में, उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार इन थानों को कार्रवाई के कई अहम अधिकार दिए हैं। प्रदेश में 40 नये एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया जायेगा। जो जनपदों में थाने के रूप में काम करेंगी और खुद अपराधिक मामलों की एफआईआर दर्ज कर उसकी विवेचना करेंगी।